खटीमा: बारिश होने की वजह से फसल हुई खराब

April 19, 2019 | samvaad365

अप्रैल माह में अचानक बदले मौसम के कारण हुई बारिश व तेज हवाओं से गेंहू-लहाई व मेंथा की फसल खराब होने से किसानों के चेहरों पर उदासी छायी हुई हैं। जल्द मौसम सही नहीं होने पर किसानों पर ज्यादा नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।

प्रदेश में दो तीन दिनों से अचानक बदले मौसम के कारण तराई क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश व तेज़ हवाओ से खटीमा-नानकमत्ता और सितारगंज तहसील क्षेत्र में  गेंहू-लहाई व मेंथा बोने वाले किसानों के लिये मुसीबत बन कर आयी है। पीड़ित किसानों का कहना है कि तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से खेतो में खड़ी गेंहू- लहाई व मेंथा की फसल गिर गयी है। अगर बारिश की यही स्थिति जारी रही तो बची फसल भी खराब हो जायेगी। जिससे छोटे किसानों के आगे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

वहीं एसडीएम खटीमा ने बताया कि जहां जहां से शिकायत आयेगी वहां राजस्व विभाग की टीम भेजी जायेगी और फसल खराब होने से किसानों के नुकसान होने का आकलन कराकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी। ताकि किसानों को जल्द सरकारी मदद मिल सके।

यह खबर भी पढ़ें-जंगलों में लगने वाली आग को लेकर वन विभाग हुआ अलर्ट

यह खबर भी पढ़ें-जमीन पर उतरा जेट एयरवेज… किसी कर्मचारी ने बेचे गहने तो कोई कर रहा बकाया सैलरी का इंतजार

खटीमा-उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

36930

You may also like