जानिए कौन थे अभिनेता जयपाल नेगी और क्यों 2020 उत्तराखंड फिल्म जगत के लिए साबित हो रहा बुरा

May 24, 2020 | samvaad365

2020 का साल उत्तराखंड की फिल्म इंस्ट्रीज के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है. एक तरफ कोरोना का संकट पूरी दुनिया में है और दूसरी तरफ एक के बाद एक उत्तराखंडी कलाकार दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. 2020 में उत्तराखंडी अभिनेत्री रीना रावत, लोक गायक कमल नयन डबराल की मौत हो चुकी है. इसी बीच उत्तराखंड से ऐसी खबर आयी जिसने हर किसी को मायूस कर दिया. उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता जयपाल नेगी का निधन हो गया. जयपाल नेगी लॉकडाउन के बाद से ही टाइफाइड से पीड़ित थे. जिससे उनका बुखार बिगड़ गया. सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया जा रहा था. जिसके बाद देर रात को उन्होने दम तोड़ दिया.जयपाल नेगी उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल के रहने वाले थे, लेकिन बचपन से ही वो दिल्ली के बुराड़ी में रहते थे. उन्होने उत्तराखंड की प्रसिद् अभिनेत्री कोमल नेगी से विवाह किया था. उनके दो बच्चे भी हैं. आपको बता दें जयपाल नेगी उत्तराखंड के जान माने एक्टर थे.

https://www.youtube.com/watch?v=B4sTcYIsOAA

उन्होने उत्तराखंड के दिग्गज लोकगायको और कलाकरों के साथ काम किया था.सुपरहिट गढ़वाली वीडियो गीत ‘पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी छै तु बड़ी कमाल की’ में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत के साथ जयपाल नेगी ने अभिनय किया था. इसके साथ ही उन्होने उत्तराखंड की कई सुपरहिट गढ़वाली गीतों में अभिनय किया था. जिसमें पुष्पा छोरी और छौदाड़ी कैसेट के गाने में अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के बीच में अपनी छाप छोड़ी थी.इसके साथ ही उन्होने गब्बरू दिदा एलम्ब के गाने छेंदा भोड़ी मेली गैलाणी, हे तिलका जैसे गीतों में अभिनय किया था. इसके साथ ही उन्होने गढ़वाली कुमाऊंनी फिल्मों में भी अभिनय की छाप छोड़ी. इन फिल्मों में छोरी छापर, माया कु रोग, बचराम हवलदार जैसी कई उत्तराखंड़ी फिल्में शामिल है. हाल में ही वो घुघुती सांस्कृतिक मंच में नृत्य निर्देशक थे. साथ ही कृष्णा फिल्मस नाम से आजकल वो म्यूजिक कंपनी भी चला रहे थे.हाल ही में उनका हे तिलका गाना भी आया था जिसमें वो जयदीप और उनकी पत्नी कोमल राणा नेगी भी नजर आये थे.इसके साथ ही उन्होने रामलीला में कईबार मंचन किया. उनको कई समाजिक संस्थाओ के द्वारा सम्मानित भी किया गया था. उनकी मौत की खबर से उत्तराखंड आज सन्न हो गया. उत्तराखंड फिल्म जगत के दिग्गज लोकगायकों और कलाकरों ने उन्हे श्रदांजलि अर्पित की. इसके साथ ही सोशल मीडिया में उनके चाहने वाले ने उनके याद करते हुए उनके गाने को शेयर करके अपनी श्रदांजलि दे रहे हैं. संवाद365 की तरफ से उत्तराखंड के अभिनेता जयपाल नेगी को भावविहीन श्रदांजलि..

अमित गुसांई/संवाद365  

50118

You may also like