जानें उत्तराखंड में सबसे पहले किन्हें मिलेगी कोरोना वैक्सीन क्या है राज्य सरकार का वैक्सीन प्लॉन

December 11, 2020 | samvaad365

भारत में कोरोना वैक्सीन जब भी आएगी इसको देने के लिए भारत सरकार ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. वैक्सीन आने पर पहले किसको दी जाएगी, कैसे और क्या तैयारी है, इसको लेकर पूरी खाका तैयार किया जा चुका है.

उत्तराखंड में पहले चरण में करीब 20 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

जनवरी 2021 से मिल सकता है कोरोना का टीका

सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का होगा टीकाकरण

फिर बीमार और बुजुर्ग लोगों का आएगा नंबर

वैक्सीन के लिए स्टेट नोडल अफसर की हुई तैनाती

उत्तराखंड में केंद्र सरकार प्रदेश की 20 प्रतिशत आबादी यानी लगभग 20 लाख लोगों के लिए कोरोना का टीका (वैक्सीन) प्रथम चरण में उपलब्ध कराएगी. जिसको लेकर राज्य सरकार ने भी तैयारियां कर ली हैं राज्य में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद राज्य के बीमार और बुजुर्ग लोगों का नंबर आएगा.

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कैबिनेट के सामने कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान अफसरों ने बताया कि वैक्सीन के लिए स्टेट नोडल अफसर की तैनाती कर दी गई है. साथ ही टीकाकरण के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई है. संबंधित अफसरों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

पहले चरण में दो फेज में कोरोना का वैक्सीन लगाया जागा, पहले फेज में करीब 94 हजार हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी, दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों के साथ-साथ 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

बुधवार को कैबिनेट बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया. बैठक में स्वास्थ्य ने बताया कि टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन बूथ से लेकर वैक्सीन की कोल्ड चेन के लिए जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है. नए साल की शुरुआत में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की उम्मीद है। लिहाजा, सरकार भी इस दिशा में तेज प्रयास कर रही है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-नए संसद भवन की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुआ कार्यक्रम. कई मायनों में खास होगा नया संसद भवन

56517

You may also like