कोटद्वार: उप जिलाधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

November 7, 2020 | samvaad365

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कोट्द्वार के उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें उप जिलाधिकारी के साथ कोटद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी भी साथ रहे. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की साथ ही सख्त हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ ही दुकानों का समान भी जब्त किया जाएगा. अतिक्रमण के कारण कोटद्वार में यातायात पूरी तरह से बाधित हो रहा है जिससे कोटद्वार शहर में 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है. इसी को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

(संवाद 365/दलीप कश्यप)

यह भी पढ़ें-चंबा: महिंद्रा फाइनेंस ने मसीहा अस्पताल को भेंट की एंबुलेंस

55737

You may also like