कोटद्वार: दुगड्डा बाजार के पास गोदी बड़ी गांव में गुलदार ने आंगन में खेल रही बच्ची को बनाया निवाला

April 11, 2021 | samvaad365

कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में वन विभाग रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। दुगड्डा बाजार के पास गोदी बड़ी गांव में घात लगाए बैठे गुलदार ने शनिवार देर शाम चार साल की मासूस बच्ची को अपना शिकार बना लिया. बच्ची देर शाम अपने आंगन में खेल रही थी इसी दौरान गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया. परिजन गुलदार के पीछे भागे तो गुलदार बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया. इस दौरान परिजनों के द्वारा घायल बच्ची को अस्पताल लाया गया जंहा पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें कि घटनास्थल के पास एक माह पूर्व भी गुलदार एक बच्चे पर हमला करके घायल कर चुका है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गयी थी लेकिन विभाग ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये। वन विभाग की लापरवाही से ही इस बच्ची की मौत हुई है। अगर वह विभाग एक माह पूर्व ही गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही सुरु कर देता तो आज यह यह घटना घटित नहीं होती। लेकिन अब वन विभाग अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए खानापूर्ति के लिए वन विभाग ने गांव वन कर्मी तैनात कर दिये हैं,गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं.

(संवाद 365/दलीप कश्यप)

यह भी पढ़ें-   पौड़ी: झंगरबौ ग्राम सभा में कारगिल युद्ध में शहीद जवान दलवीर सिंह राणा स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण

60267

You may also like