कोटद्वार: पेड़ों के अवैध कटान पर तहसीलदार ने चलाया अभियान, एक ट्रक सीज

February 24, 2021 | samvaad365

कोटद्वार: इन दिनों पहाड़ो में अवैध कटान का कारोबार बड़े जोरशोर से चल रहा है. लकड़ियों के कारोबारी इतने बेखोफ हैं कि चंद पेड़ों की परमिशन लेकर हजारों पेड़ों पर आरियां चला देते है. वहीं वन विभाग पर सब कुछ जानते हुए जान कर भी अनजान बने रहने का आरोप लग रहा है.

कोटद्वार तहसीलदार ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया है. अभियान के दौरान पौखाल से यमकेश्वर जा रहा एक अवैध लकड़ियों के ट्रक को रोका गया. और जब कागज मांगने पर ड्राइवर ने कुछ नहीं दिखाया गया तो तहसीलदार ने ट्रक पर कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर कोटद्वार तहसील परिषर में खड़ा करवा दिया.

वहीं तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र भृमण के दौरान एक लकड़ियों से भरा एक ट्रक कांडाखाल से यमकेश्वर की तरफ जाते हुए दिखाई दिया. उसे रोक कर कागजात दिखाने को कहा गया तो कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया. जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीज कर तहसील परिषर में खड़ा करवा दिया गया है। वहीं तहसीलदार ने यह भी बताया कि जहाँ भी इस तरह अवैध कटान की शिकायते मिल रही हैं वहां के राजस्व निरिक्षकों को कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उनहोंने कहा की समय-समय पर इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.

(संवाद 365/दलीप कश्यप)

यह भी पढ़ें- पौड़ी: अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी

58777

You may also like