विदेशों में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं कुलबीर पंवार

June 30, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: कहते है बुरे वक्त में फंसे लोगों की मदद करना भी एक सेवा है और वह सेवा अपने देश में नहीं बल्की दुबई में खुद नौकरी कर रोजगार के लिए दुबई पहुंचे व दुबई पहुंचकर एजेण्ट के बहकावे, मालिक के पास फंसे लोगों की मदद करना यह काम उत्तराखण्ड के ग्राम कांन्सी विकासखण्ड चिन्यालीसौड उत्तरकाशी निवासी कुलबीर सिंह पंवार पुत्र सुन्दर सिंह पंवार कर रहे हैं।

 

पिछले ही महीने संजय नामक एक युवा जो धनोल्टी के सिंजल गांव का निवासी है यह युवा केरल के किसी मालिक के साथ अब्बुदाबी दुबई में होटल में काम करने गया था किन्तु वहां मालिक ने संजय का पासपोर्ट अपने पास रख लिया व जिस काम के लिए संजय को अब्बुदाबी लाया गया था वो काम संजय से न करवाकर कोई और ही काम करवाया जा रहा था।

उससे 10 घण्टे की ड्यूटी बताकर 15 से 16 घण्टे काम लिया जा रहा था जिसका संजय ने विरोध किया व नौकरी छोड़ वापस भारत जाने को कहा तो मालिक ने मना कर दिया और पासपोर्ट भी मालिक के पास होने के कारण संजय बुरी तरह से वहां पर फंस चुका था। जिसके बाद संजय ने दुबई में रह रहे कुलबीर पंवार को इसकी पूरी सूचना फोन पर दी कुलबीर पंवार ने खुद मालिक से बात कर संजय को अब्बुदाबी से भारत भेजा जो आज मुम्बई में एक होटल में काम कर रहा है। वहीं जौनपुर धनोल्टी क्षेत्र में एक एसा युवा जिसका 4 दिन बाद विवाह था, घर में शादी के कार्ड से लेकर पूरी तैयारियां थी किन्तु दुल्हा सऊदी अरब मे फंसा था कुलबीर पंवार ने खुद व रोशन रतूडी जो समाज सेवी है उनके साथ मिलकर किसी तरह से सऊदी अरब से 4 दिन के भीतर उस दुल्हे को गांव भिजवाया व शादी के दिन पर ही उस युवा का विवाह संपन्न हुआ इसी तरह से कई लोगों की मदद कुलबीर पंवार कर रहे हैं जो विदेशों में फंसे हैं।

कुलबीर पंवार अपनी जन्मभूमि उत्तराखण्ड से सात समुद्र पार जरूर हैं पर वे अपनी संस्कृति से भी जुडे हैं। उन्होंने युवाओं को साथ लेकर युवा एकता परिवार नाम से एक समिति का भी गठन किया है जो समाज सेवा के साथ साथ लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कार्य कर रहे हैं। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यह समिति उत्तराखण्ड में अपने गांव में करवा चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई ये वर्कशॉप…

संवाद365/सुनील सजवाण

38961

You may also like