कुमार विश्वास ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- गढ़वाल के लोग बहुत प्यारे होते हैं

December 31, 2020 | samvaad365

टिहरी: जाने माने कवि और सहित्यकार कुमार विश्वास टिहरी बांध की झील में बोटिंग का आनंद लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान कवी झील में बोटिंग का आनंद लेते हुए दिखे. बोटिंग के साथ-साथ कुमार ने टिहरी झील और टिहरी बांध का भी भ्रमण भी किया इसेके साथ ही विश्वास  डोबरा चांठी पुल और फ्लोटिंग हट्स  देखने भी पहुंचे.

कुमार विश्वास ने उत्तराखंड सरकार से अपील करते हुए कहा की टिहरी झील को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय लोगों को आगे लाया जाए और उनको सुविधाएं दी जाएं जिससे टिहरी झील का विकास हो सके. उनहोंने कहा की मैं गंगा को रोकने का विरोध करता था लेकिन सरकार की नीति विधियों के कारण उनके आधार पर चलना पड़ा लेकिन जो भी है टिहरी झील सुंदरता भरी है और इसे प्रमोट करने के लिए स्थानीय लोगों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

कुमार विश्वास ने कहा कि टिहरी झील बहुत शानदार पर्यटन स्थल है। और यहां पर  सुनियोजित तरीके से पर्यटन विकास किया जाए तो यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में शुमार होगा.  हालांकि फ्लोटिंग हट्स और कॉटेज में अभी संचालन ना होने पर वह थोड़ा मायूस भी दिखे और उन्होंने कहा कि इतनी सुंदर जगह को बेहतर तरीके से संवारने की जरूरत है.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-श्रम मामलों की स्थाई संसदीय समिति  के लिए नामित किए गए सांसद नरेश बंसल

57104

You may also like