लालकुआ- वन विभाग की अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

May 6, 2022 | samvaad365

तराई पूर्वी गोला रेंज कि वन विभाग टीम ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई”अवैध रूप से काटे गए हरे भरे विशालकाय यूकेलिप्टस पेड़ के अवैध गिल्ट़ो को किया बरामद।

तराई पूर्वी गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के निर्देशन में विभागीय टीम ने कि बड़ी कार्रवाई”आरे से काटे गए हरे भरे विशालकाय यूकेलिप्टस पेड के गिल्ट़ों को किया बरामद” मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई।

वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालकुआ क्षेत्र के पुराना बिंदुखत्ता निवासी त्रिलोक सूयाल पुत्र शंकर सुयाल के खेत में छापेमारी कर बरामद किये आरे से कटे हरे भरे विशालकाय यूकेलिप्टस पेड़ के गिल्टे” तस्कर लकड़ी छोड़ फरार”वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर सभी गिल्ट़ो को किया जप्त।

वन विभाग कि टीम ने अज्ञात लकड़ी तस्करों खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा किया पंजीकृत”तस्करों कि तलाश जारी”लकड़ी को कार्यालय में लाकर किया सीज।

कार्रवाई के दौरान गोला रेंज के वन दरोगा भोपाल सिंह जीना, वन आरक्षी पान सिंह मेहता, वन आरक्षी नीरज सिंह रावत व वनकर्मी विक्रम सिंह रहे मोजूद।

वन विभाग कि टीम द्वारा पकड़े गए गिल्ट़ो की कीमत हजारों रुपए में है “फिलहाल वन विभाग ने खेत स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है”तथा मामले कि जांच कि जा जारी है”क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कटान एंव अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा–आर पी जोशी वनक्षेत्राधिकारी।

संवाद 365, जफर अंसारी

यह भी पढ़ें- अपात्र राशन कार्ड धारकों और प्रदेश में लिंगानुपात पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

75469

You may also like