लॉकडाउन 2.0: एंबुलेंस में छिपकर दिल्ली से बागेश्वर आया युवक… पुलिस ने मामला दर्ज कर किया क्वारंटीन

April 18, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में जो भी व्यक्ति फिजूल में घर से बाहर निकलता है उस पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश हैं। इसलिए लॉकडाउन में अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। कुछ लोग ऐसे भी है जो लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ताजा मामला बागेश्वर से आया है जहां दलीप कुमार नाम का एक युवक एम्बुलेंस में छिपकर दिल्ली के लक्ष्मीनगर से अल्मोड़ा-सेराघाट वाले मार्ग होते हुए अपने घर बागेश्वर पहुंच गया। मामले की सूचना जैसे ही उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह थाना प्रभारी काण्डा को मिली उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से दलीप कुमार की काण्डा हाॅस्पिटल में मेडिकल जांच करायी गयी व पुछताछ किये जाने पर दलीप कुमार ने बताया कि वह अपने भाई की सास व उनके लड़के के साथ उनके घर बेरीनाग, पिथौरागढ़ तक एम्बुलेंस में और वहां से पैदल घर आया। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दलीप कुमार के विरूद्ध थाना काण्डा में मु0अ0सं0- 12/20, धारा- 188 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत कर उक्त को Institutional Quarantine  के लिए बागेश्वर भेजा गया।

यह खबर भी पढ़ें-बदायू: गांव-गांव को किया जा रहा है सैनेटाइज़…

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना के 2 नए केस… संक्रमितों की संख्या हुई 42

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

48709

You may also like