उत्तराखंड की देवकी भंडारी का महादान… जीवनभर की पूंजी देशहित में दान कर दी

April 9, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के चमोली जनपद के गौचर की रहने वाली देवकी भंडारी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक मिसाल कायम की है. इस संकट की घड़ी में जब कई लोग देश की सहायत कर रहे हैं तब उत्तराखंड की रहने वाली देवकी भंडारी ने भी ऐसा दान किया है जो किसी भी मायने में कम नहीं और इससे भी ज्यादा एक संदेश है. देश पर विपत्ति की घड़ी में मानवता के लिए अपनी जीवन भर की पूंजी भी लगा दें तो भी कोई गम नहीं. देवकी ने पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की अपनी सारी पूंजी दान कर दी. देवकी भंडारी आज चर्चाओं में हैं कोई उन्हें दानवीर दादी कह रहा है तो कोई उनके इस दान की तारीफ कर रहा है. दानवीर दादी का कहना है कि यह सहयोग निश्चित रूप से हमारे देश के काम आएगा और हमें इस कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद करेगा. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र िंसह रावत ने भी उनके इस दान की तारीफ की है और उनका आभार जताया है.

(संवाद 365/ ब्यूरो )

https://youtu.be/VWd_8Wm_HZo

यह खबर भी पढ़ें-वीडियो देखेंः कोरोना से जागरूक करने के लिए पौड़ी SSP की सुरीली अपील

 

48470

You may also like