थत्यूड़ में ज्वेलरी की दुकान से मंगलसूत्र चोरी करने वाला रूड़की से गिरफ्तार

July 25, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: विगत दिनों टिहरी के थत्यूड़ बाजार में प्रिंस ज्वैलर्स ज्वेलरी शॉप से एक सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया था जिसके बाद दुकान मालिक मनवीर रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत ग्राम ओंन्तड ने इस सम्बन्ध में थाना थत्यूड़ को प्रार्थना पत्र दिया था।

चोरी की सूचना के बाद थाना थत्यूड़ ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरिक्षक कैलाश चंद को सौंपी विवेचना के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद एक आदमी उक्त मंगलसूत्र को चोरी करते दिखाई पड़ रहा था जिसकी पहचान एक कारपेंटर का काम करने वाले युवक से हुई जो रूड़की का निवासी था।

इसी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक टिहरी क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार के निर्देशन में तत्काल एक टीम रूड़की भेजी गई मुखबीर की सूचना के आधार पर 25 जुलाई को अभियुक्त परवेज आलम पुत्र हाजी सलीम निवासी ग्रीन पार्क कालोनी रामनगर चुंगी रूडकी जनपद हरिद्वार को में चोरी किए गए मंगलसुत्र के साथ थाना थत्यूड़ द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरिक्षक कैलाश चंद धर्मपाल, लोकेन्द्र पंवार शामिल थे।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी जनक्रांति के महानायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

संवाद365/सुनील सजवाण

52308

You may also like