टिहरी जनक्रांति के महानायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

July 25, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: अपने बेजोड़ संघर्ष के जरिए टिहरी की सामंत शाही की ताबूत में अंतिम कील ठोकने वाले श्री देव सुमन की 67वीं पुण्यतिथि पर जिले में जगह-जगह अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। खाड़ी क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आमपाटा में नरेंद्र नगर विकास खंड के प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, उत्तराखंड जन जागृति संस्थान खाड़ी के अध्यक्ष अरण्य रंजन शहीद कॉलेज की शिक्षिका और छात्राओं कॉलेज परिसर की खाली भूमि पर औषधीय, चारा पत्ती तथा फलदार वृक्षों का पौध रोपण किया।

इस मौके पर नीम,अमरूद, गिलोय, सहजन, आंवला आदि वृक्षों के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर कॉलेज में श्री देव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी सहादत और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने के बाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी और अरण्य रंजन ने कही। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन मधु नेगी, मंजू बहुगुणा, पूर्व प्रधान अनूप भंडारी, राजवीर भंडारी,  सविता देवी, सोना देवी सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में शामिल थे। उधर नरेंद्र नगर में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने शहीद स्मारक पर श्री देव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सुमन जी का जीवन जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए  समर्पित रहा। उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि लगन और निष्ठा पूर्वक जन सेवा करते हुए सुमन जी के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करें। उन्हें प्रकृति से बहुत प्रेम था इसलिए आज के दिन वृक्षारोपण कर हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

इस मौके पर और सभी चारा पद के तथा फलदार वृक्षों का पौध रोपण किया गया। सभासद, पालिका कर्मी व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार की अगुवाई में श्री देव सुमन अस्पताल में पालिका की ओर से भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। उधर श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार नेगी सहित चिकित्सालय के कर्मचारियों ने सुमन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और सुमन जी के संघर्ष को याद किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: लॉकडाउन में पुलिस अलर्ट, पुलिस ने किया लोगों को जागरुक

संवाद365/वाचस्पति रयाल

52303

You may also like