ध्यान गुफा… अगर आप केदारनाथ आ रहे हैं तो इसके बारे में भी जान लीजिए ….

May 17, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इस बार चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद सभी को है. केदारनाथ में भी यात्री भारी संख्या में पहुंचते हैं. 2013 की आपदा के बाद नईं केदारपुरी की स्थापना की गई जिसमें यात्रियों के लिए कई तरह की चीजें उपलब्ध करवाने की कोशिश जारी है. इन्हीं में से एक है ध्यान गुफा …. ये गुफा पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. ये ध्यान गुफा इस बार यात्रियों के लिए खोली गई है. अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं तो जान लीजिए कि ये गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर मौजूद है. ध्यान गुफा को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. और इस गुफा में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

आपकी जानकारी के लिए हम ये भी बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले केदारनाथ में पुनर्निर्माण के तहत सात सौ करोड़ की पांच रियोजनाओं का शिलान्यास हुआ था इनमे ध्यान गुफा भी थी.  ध्यान गुफा में आप आध्यात्म की अनुभूति कर सकते हैं यानि की यहां पर आप ध्यान कर सकते हैं. इस गुफा में महाराष्ट्र के एक यात्री ने तीन दिन का ध्यान भी किया है. केदारनाथ मंदिर परिसर से डेढ़ किमी की दूरी पर बनी इस ध्यान गुफा की उंचाई करीब 12250 फीट है. और इसे पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में तैयार किया गया है. और इसकी जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है. तो अगर आप भी बाबा केदार के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इस अनोखी गुफा में ध्यान करना न भूलें.

कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें –यात्रा सीजन के 10 दिनों में GMVN की बंपर कमाई, घाटे से उभरने की उम्मीद ..!

यह खबर भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

 

37656

You may also like