मुम्बई के अस्पताल में भर्ती आनंद की मदद के लिए आगे आये प्रवासी उत्तराखंडी,आनंद को पहुंचाया उत्तराखंड

May 7, 2020 | samvaad365

मुंबई: कोरोना संकट के दौर में प्रवासी उत्तराखंडी लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. प्रवासियों की यही मदद देखने को मिली मुम्बई के होटल में काम करने वाले आनंद सिंह के साथ.. जो कि मुम्बई के कोपर हॉस्पिटल में पैरालिसस के दौरा पड़ने के कारण भर्ती थे. आनंद को 15 दिन के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.डिस्चार्ज होने के बाद आनंद को उत्तराखण्ड भेजने की कोई व्यवस्था नहीं थी.. जिसके बाद उत्तराखण्ड के कई सामाजसेवी और संस्था आंनद की मदद के लिए आगे आई..जिसके बाद आनंद अपने गांव पहुंच पाये..गांव पहुंचने के बाद आनंद को नजदीकी स्कूल में रखा गया है. जहां आनंद 14 दिन के क्वांरटीन में रह रहें हैं.आनंद की मदद के लिए मुम्बई के प्रवासी उत्तराखंडी लोगों के द्वारा 1 लाख रूपये से ज्यादा की मदद की गई.

https://www.youtube.com/watch?v=pddwW3kCFUw&t=11s

आनंद मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक के रहने वाले हैं. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट में आनंद और उसके दोस्त भी नेगटिव पाए गए.आनंद को घर पहुंचाने के लिए काफल फाउंडेशन, गिरवीर नेगी ,कुसुम गुसाईं, आनंदी गैरोला, प्रदीप रावत. मैडी रावत, गोविन्द नेगी और प्रकाश ढौढियाल का सहयोग रहा. इसके साथ ही मुम्बई में काम करने वाले कई होटलकर्मियों ने आनंद की मदद के लिए सहयोग किया..उत्तराखण्ड जाने के लिए समाजसेवी मोहन काला ने पुलिस से परमिशन दिलाई..जिसके बाद आनंद घर की ओर लौट सका.. आपको बता दें आनंद सिंह को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने के बाद उनको घर इसलिए लाया गया. ताकि वो जल्द से जल्द ठीक हो सकें..कोरोना संकट में प्रवासी उत्तराखंडियों के द्वारा आनंद की मदद करना सराहनीय है.. जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रवासी उत्तराखण्डी समाज हमेशा ही तैयार रहता है..

अमित गुसांई/संवाद365

https://www.youtube.com/watch?v=dCEHsuo4rBo&t=2s

 

49425

You may also like