प्रभारी बनने के बाद पहली बार पौड़ी दौरे पर पहुंचे मंत्री बिशन सिंह चुफाल

April 3, 2021 | samvaad365

उत्तराखण्ड के पेयजल और वर्षा जल संग्रहण मंत्री बिशन सिंह चुफाल पौड़ी जिले का प्रभारी बनने के बाद पहली बार अपने पौड़ी दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक विकास भवन में ली.

जिले की कार्य प्रगति और गुणवत्ता का हाल जाना प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिले के तमाम क्षेत्रों से उन्हे भी खराब गुणवत्ता की सडक निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं जिन पर हाल ही में डामरीकरण हुआ है और सड़कें उखडने तक लगी उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें उन्हें आगे से ना मिले इसका विभागीय अधिकारी ध्यान दें.

उन्होंने कहा कि सडको को उखडने की एक मुख्य वजह सडक डामरीकरण के लापरवाही के साथ ही सडको पर नाली का निर्माण न होना भी जिससे बरसती जल सडको को क्षति न पहुंचाये वहीं पेयजल विभाग की बैठक लेते हुए बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्ल्त ना हो इसका अधिकारी ध्यान रखे खास्तौर पर उन ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर के जरिये पेयजल आपूर्ति करे जहां पेयजल किल्लत अधिक हैं वहीं सरकार के जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल का जाल बिछाने और उन पर जल आपूर्ति करने के निर्देश भी दिये जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिये डीपीआर तैयार की जा रही है जल्द ही योजना धरातल पर उतरेगी वहीं वन विभाग को इन दिनों जमकर धधक रहे जंगलों की आग को निंयत्रित करने के निर्देश दिये जिससे वन सम्पदा खाक न हो.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा

59863

You may also like