7 सूत्री मांगों को लेकर पिथौरागढ़ के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

April 12, 2021 | samvaad365

7 सूत्री मांगों को लेकर पिथौरागढ़ के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की.

कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है लेकिन सरकार द्वारा उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि एमएसीपी की रिकवरी का शासनादेश निरस्त किया जाए साथ ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए और स्वास्थ्य कार्ड को सभी अस्पतालों के लिए अनुमति दी जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वह हड़ताल करने को बाध्य होंगे.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें- चमोली: बूँद बूँद को तरसते ग्रामीण, सर्वे से आगे ना बढ़ सकी योजना- गिरीश चंद्र की रिपोर्ट

60341

You may also like