नाबालिग चला रहा था बाइक, फिर हुआ दर्दनाक हादसा, मौत

April 12, 2019 | samvaad365

किसी भी वाहन को चलाने की कानूनन उम्र 18 साल तय की गई है, लेकिन आजकल के युवा अपने जोश के चलते कानून को कहां मानते हैं, यही वजह है कि एक बार फिर उत्तराखंड में सड़क हादसा हुआ और इस बार 16 साल का बाइक चालक अनुज रावत इस हादसे में अपनी जान खो बैठा।

दरअसल, देहरादून के विकासनगर का रहने वाला 16 साल का अनुज रावत अपने दो दोस्तों नवीन और प्रियांशु के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे बाढ़वाला नहर बैंड के पास बाइक की मैक्स वाहन से टक्कर हो गई और अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में उसके दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं डाकपत्थर चौकी प्रभारी भूषण काला के मुताबिक पुलिस ने मैक्स को कब्जे में ले लिया है, उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार तीनों छात्रों ने हेलमेट नहीं पहना था और साथ ही तीनों बाइक सवार नाबालिग हैं यानि कि इन तीनों के पास लाइसेंस भी नहीं था। इस हादसे से हम सभी को सबक लेने की जरूरत है, सबक ये कि बिना हेलमेट के कभी दुपहिया वाहन न चालएं, साथ ही 18 साल की उम्र होने के बाद सबसे पहले आप अपना लाइसेंस बनवाए और तभी वाहनों को चलाना शुरू करें। इतना ही नहीं लाइसेंस मिल जाने के बाद भी वाहन को ज्यादा तेज रफ्तार से सड़क पर न दौड़ाएं, हर किसी की जान कीमती होती है, और हर हादसे में एक व्यक्ति ही जान नहीं जाती बल्कि पूरा परिवार अपने घर के एक प्रिय सदस्य को खो देता है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए इन सभी नियमों का पालन जरूर करें। अपनी जान की सुरक्षा अपने ही हाथ में होती है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की हुई मौत

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल: संदिग्ध हालत में मृत मिला टीचर, किराए के कमरे में रहता था टीचर

देहरादून/काजल

36743

You may also like