बेंगलुरु में मिराज 2000 फाइटर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, उत्तराखंड के पायलट की मौत

February 1, 2019 | samvaad365

एक बार फिर देश की सुरक्षा में हर पल डटे रहने वाले सिपाही को अपनी जान गवानी पड़ी। दरअसल बेंगलुरु में एक ट्रेनी लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा इतना बड़ा था कि इसमें मौजूद दोनों पायलटों की मौत हो गई। ये हादसा शुक्रवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का एक ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 HAL एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था, ये हादसा किस कदर रुह कंपा देने वाला था इस बात का अंदाजा हादसे के बाद असमान में विमान के धुंए के गुबार को देखकर ही लगाया जा सकता है।

इस हादसे में जिन दो पायलटों की मौत हुई है उनका पहचान स्क्वॉर्डन लीडर समीर अबरोल और सिद्धार्थ नेगी के रूप में हुई है। सिद्धार्थ नेगी मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पंड़ितवाड़ी इलाके में रहते थे। उनका परिवार भी यही रहता है। देहरादून निवासी सिद्धार्थ नेगी को जून 2009 में कमीशन किया गया था जबकि गाज़ियाबाद के समीर अबरोल को जून 2008 में।

जैसे ही विमान के क्रैश होने की खबर हवाई अड्डे के कर्मचारियों को मिली वह सभी फौरन घटनास्थल के पास पहुंचकर आग बुझाने लगे लेकिन दोनों पायलटों को बचाया नहीं जा सका।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में रेखा भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक

यह खबर भी पढ़ें-सितारगंज में बाढ़, भूकंप और आग जैसी आपदाओं के राहत कार्यों की तैयारियों के लिए हुई बैठक

बेंगलुरु/काजल

31515

You may also like