पुलवामा टेरर अटैक के बाद मोदी सरकार का फैसला, श्रीनगर जाने के लिए जवानों को मिलेगी हवाई सेवा

February 21, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले से सबक लेते हुए अब केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के लिए बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को गृह मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि अब जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षाबल के जवान जम्मू से श्रीनगर सड़क से यात्रा नहीं करेंगे। सभी जवानों को अब हवाई रास्ते से श्रीनगर भेजा जाएगा।

इस आदेश को गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है। ये आदेश असम रायफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी समेत सभी जवानों पर लागू होगा। यानी कि जो भी जवान अपनी ड्यूटी से लौट रहा हो, उसका ट्रांसफर हुआ हो या फिर घर से लौट रहा हो, उन सभी जवानों को जम्मू बेस कैंप या नई दिल्ली से श्रीनगर हवाई रास्ते से ही भेजा जाएगा। इतना ही नहीं अगर कोई जवान श्रीनगर से लौट रहा है तो भी उसे हवाई सुविधा दी जाएगी। बताते चलें कि पहले ये सुविधा सीनियर रैंक के अधिकारियों को ही मिलती थी, लेकिन अब सभी जवानों पर ये नियम लागू किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-भू बैकुंठ बद्रीनाथ में चारों ओर फैली बर्फ की सफेद चादर

यह खबर भी पढ़ें-पीडीपी नेताओं द्वारा कश्मीरी छात्रों को दून से ले जाने के मामले ने पकड़ा तुल

दिल्ली/काजल

32739

You may also like