केदार के बाद भू-वैकुंठ की शरण में मोदी..

May 19, 2019 | samvaad365

चमोली: पीएम मोदी उत्तराखंड आए सबसे पहले मोदी ने केदारनाथ के दर्शन किए. और वहां पर ध्यान गुफा में करीब 17 घंटे पीएम मोदी ने बिताए. अपनी केदारनाथ की यात्रा के बाद पीएम मोदी रविवार सुबह गुफा से बाहर निकले. केदारनाथ धाम में पूजा की. और उसके बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए. बद्रीनाथ में भी पीएम मोदी ने भगवान बद्री विशाल की अराधना की. इससे पहले पीएम पत्रकारों से भी मुखतिब हुए और कहा कि मैं भगवान से मांगता नहीं हूं मांगना मेरी प्रवृत्ति नहीं है.

एक तरफ जहां देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी बद्री विशाल का आशीर्वाद लेते हुए नजर आए. इससे पहले अपनी केदारनाथ यात्रा पर पीएम मोदी ने भोले बाबा का रूद्राभिषेक किया एक घंटा चढ़ाया और ध्यान गुफा में ध्यान भी लगाया. साथ ही पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.

चमोली/पुष्कर नेगी

यह खबर भी पढ़ें-यात्रा सीजन पर हरिद्वार में आफत बन रहे हैं भिखारी ..!

यह खबर भी पढ़ें-ध्यान गुफा में मोदी की जीत साधना…!

37703

You may also like