IMU CET में टाॅप कर मोहित चमोली ने किया प्रदेश का नाम रौशन

January 16, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के अति दुर्गम क्षेत्र थलीसैण ब्लॉक के नौडी गांव के मोहित चमोली ने भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में पहली रैंकिंग हासिल कर उत्तराखंड और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है. मोहित चमोली की इस सफलता से पूरे परिवार सहित राठ क्षेत्र में खुशी का माहौल है, पौड़ी जिले के सुदूर वर्ती इलाके के शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखने वाले विष्णु प्रसाद चमोली के सुपुत्र मोहित ने भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के इंट्रेंस परीक्षा में प्रथम स्थान की रैक हासिल की है, इस परीक्षा में देशभर के  60,000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे. मोहित ने एनडीए की परीक्षा भी पास की है, लेकिन उनका मन समुद्री विज्ञान को जानने का है, हालंकि इससे पहले भी मोहित ने इस परीक्षा में ऑल इण्डिया रेकिंग में 126वां स्थान प्राप्त किया था, लेकिन इस रैंक से संतुष्ट न होकर उन्होंने दूसरे प्रयास में पहली रैंक प्राप्त की है.

(संवाद 365/डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें-

45603

You may also like