फर्जी TRP को लेकर मुंबई पुलिस का खुलासा, रिपब्लिक टीवी का नाम आया सामने

October 8, 2020 | samvaad365

मुंबई पुलिस ने टीवी चैनलों की टीआरपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खुद प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि रिपलब्कि टीवी पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ाता था. टीआरपी के बदले लोगों को पैसे दिए जाते थे. मुंबई पुलिस के मुताबिक रिपब्लिक टीवी टीआरपी के लिए जोड़तोड़ में लगा हुआ था.

अपने खुलासे में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने यह भी दावा किया है कि कुछ अनपढ़ों के घर भी अंग्रेजी चैनल देखा जाता था, जबकि कुछ बंद घरों में भी टीवी चलता रहता था. जिन घरों में टीआरपी मीटर लगे हुए हैं, उन्हें एक ही चैनल देखने के लिए पेमेंट की जाती थी.

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दो मराठी चैनलों के मालिक गिरफ्तार हुए हैं. रिपल्बिक टीवी के खातों को सीज किया जा सकता है. पुलिस का कहना है कि ज्यादा विज्ञापन के लिए ये पूरा खेल खेला गया है।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने दावा किया है कि हंसा कंपनी के पूर्व कर्मचारी इस धंधे में लिप्त थे, ये वहीं कंपनी है जो टीआरपी डिवाइस लगाने का काम करती है। कंपनी के पूर्व कर्मचारी समेत दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. एक व्यक्ति के खाते से 20 लाख रुपये सीज किए गए हैं. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया था साथ ही जिन ग्राहकों से संपर्क किया गया उन्होंने भी अपने बयान दर्ज किये हैं और माना कि रिपब्लिक टीवी ऑन रखने के लिए उन्हें पैंसे मिलते थे।

(संवाद 365/डेस्क)

https://youtu.be/a9_CUnvbcG4

यह भी पढ़ें-टिहरी डीएम ने चम्बा पहुंचकर किया क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण

55088

You may also like