मुम्बई की प्रवासी सहयोगी टीम उत्तराखंड प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कर रही प्रयास

May 17, 2020 | samvaad365

मुंबई: जैसा कि आप सभी को मालूम ही है प्रवासी सहयोगी टीम, मुम्बई के सदस्य (मोहन चंद्र जोशी, चामू सिंह राणा, माधव सिंह राजपूत, नवीन चंद्र भट्ट, कुंदन गरिया एवं प्रदीप रावत व टीम), मुम्बई से उत्तराखंड ट्रेन चलवाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, और आप सभी धैर्य बनाये हुए हैं, मुम्बई से ट्रेन की व्यवस्था में देरी के कुछ कारण है, जिसके बारे में आप सभी भलिभांति जानते हैं, आज हमारी टीम ने गोपाल गोस्वामी (सूरत) से बात की और उन्होंने हमें बताया कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार मुम्बई से उत्तखण्ड ट्रेन की व्यवस्था कर रही है। आज हिमालय पर्वतीय संघ के सदस्य माधव सिंह राजपूत ने महाराष्ट्र के राजपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की, और मुम्बई से उत्तराखंड ट्रैन चलवाने हेतु विस्तृत चर्चा की, राज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया कि मुम्बई से ट्रेन जल्द ही लगाई जाने वाली है, उन्होंने माधव सिंह राजपूत द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुना, और तुरंत उस पर संज्ञान लेते हुए पीयूष गोयल (रेलवे मंत्री भारत सरकार) से बात की, रेल मंत्री ने कहा कि जितनी भी ट्रेन चाहिए उनकी व्यवस्था कर दी जाएगी, फिर राज्यपाल महोदय ने उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव उत्पल कुमार से भी इस विषय पर बात की। उन्होंने कहा जल्द से जल्द सरकार इस पर निर्णय लेने वाली है, जैसा कि आपको विदित है मुम्बई आज की तारीख में रेड ज़ोन में है, हमें कुछ सूत्रों द्वारा बताया गया कि बाहर से जितने भी प्रवासी बस या ट्रेन के माध्यम से उत्तराखंड आ रहे है, उसमें से कुछ लोग क़वारन्टीन सेन्टर में ना रुक कर सीधे अपने घर जा रहे है, जिससे गांव के लोगों में एक आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जैसा कि आपको मालूम ही है समाचार पत्रों या सोशल मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिल रही है, सूरत से गई ट्रेन से कुछ लोग और बस से गए कुछ लोग सीधे अपने घर चले गए। इसलिए अब उत्तराखंड सरकार स्टेशनों के आस पास क़वारन्टीन सेंटर की व्यवस्था कर रही है, सभी पहुंचने वाले प्रवासी से आग्रह भी कर रहे हैं कि यहां पहुंचने के पश्चात दिए गए नियमों, दिशा-निर्देशों का पालन करें,  और गांव-शहर में किसी भी प्रकार की अराजक स्तिथि पैदा न हो। माधव सिंह राजपूत ने राज्यपाल महोदय को मुम्बई में प्रवासियों को सहयोग करने वाले सभी संस्था व समाजसेवी के नाम का जिक्र कर उन्हें अवगत कराया, राज्यपाल महोदय ने कहा कि जिन्हें भी राशन की आवश्यकता है, कृपया उनकी नाम की सूची उन्हें दे, ताकि सरकार द्वारा उन तक राशन पहुंचाया जा सके। राज्यपाल ने एक महत्वपूर्ण बात कही कि जितने भी हमारे प्रवासी यहां फंसे हैं, या जो उत्तराखंड जाना चाहते हैं, वो सभी धैर्य बनाये रखे जल्द ही ट्रेन की व्यवस्था होने वाली है, और सभी संस्था और समाजसेवी का आभार भी व्यक्त किया।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: IMA बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन… उत्तराखंड लोक कलाकार संरक्षण संघ ने किया रक्तदान

संवाद365

49807

You may also like