मसूरी- एमडीडीए की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों का प्रदर्शन

November 29, 2022 | samvaad365

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी से किंक्रेग तक स्वरोजगार करने वाले ग्रामीणों को सीलिंग और धवस्तीकरण के नोटिस जारी करने के बाद स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है आज सभी दुकानदारों द्वारा विरोध में दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई लोगों का आरोप था कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के नाम पर लोगों का शोषण किया जा है जबकि ग्रामीणों द्वारा अपनी भूमि पर स्वरोजगार करने के लिए पिछले 30-35 वर्षों से छोटी छोटी दुकाने खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा ऊंचे रसूख वालों पर कोई कारवाई नहीं की जाती लेकिन गरीब लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

इस बारे में ग्रामीण बलवीर सिंह जलवा ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से मसूरी में आवासीय नक्शे पास कर उसमें होटल संचालित किए जा रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और मसूरी देहरादून मार्ग पर पिछले 33-35 वर्षों से लोग अपनी निजी भूमि पर स्वरोजगार कर रहे हैं जिसके बाद विभाग द्वारा उनको नोटिस जारी कर दिया गया है उन्होंने कहा कि यदि विभाग द्वारा ग्रामीणों पर कोई भी कार्रवाई की जाएगी तो वह उसका विरोध करेंगे
ग्रामीण सत्य रावत का कहना है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है जबकि वे अपनी निजी भूमि पर अपने पूर्वजों के समय से दुकानें संचालित करते आ रहे हैं उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण और सीलिंग के आदेश जारी किए गए हैं जिसके खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी है और यदि विभाग द्वारा इसी प्रकार ग्रामीणों का उत्पीड़न किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

( संवाद 365, राजवीर रौछेला )

यह भी पढ़ें :   मुंबई की उत्तराखंडी चौपाल में भू कानून पर उठी आवाज, प्रदेश के प्रवासियों ने किया चिंतन

83583

You may also like