मसूरी: अवैध अतिक्रमण के चलते कबाड़ी बाजार बना मसूरी

April 12, 2019 | samvaad365

पहाङो की रानी मसूरी अवैध अतिक्रमण के चलते पूरी तरह से कबाङी बाजार में तब्दील हो गई है। पूरा शहर अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। नगर पालिका प्रशासन व्यवस्था बनाने में अभी तक विफल रही है। अतिक्रमणकारियों ने मालरोङ को भुट्टा, चाउमिन-मोमो बाजार और सब्जी मंडी बना दिया है। शहर की सङके दोनों तरफ से ठेलियों में तब्दील हो गई है । हालात यह भी है कि कुछ लोगों ने मालरोङ में अतिक्रमण कर बाहरी लोगों को किराये पर जगह दे दी है। जिसकी शिकायत स्थानिय लोगों ने नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर पर 0135-2634444 कई बार की है। लेकिन अभी तक अवैध अतिक्रमण पर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो मसूरी शहर बहुत जल्द अपना अस्तित्व खो देगी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा की पालिका द्वारा बहुत जल्द एक टास्क फोर्स टीम का गठन किया जा रहा है जो पूरे शहर का अवैध अतिक्रमण हटाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-नाबालिग चला रहा था बाइक, फिर हुआ दर्दनाक हादसा, मौत

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की हुई मौत

मसूरी/राजवीर रौंछेला

36746

You may also like