नगर पंचायत चमियाला विवाद: खुद के खिलाफ शिकायत के बाद पूर्व विधायक आर्य अब अधिकारी के खिलाफ भी करेंगे शिकायत

January 4, 2021 | samvaad365

नगर पंचायत चमियाला के नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र पंवार द्वारा नई टिहरी कोतवाली में पूर्व विधायक भीम लाल के खिलाफ तहरीर देने के बाद अब मामले में पूर्व विधायक भी हमलावर मोड में आ गए हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दे रहे हैं.

इस पूरे मामले में पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने अपना बयान जारी किया है.  उनहोंने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी के कार्यों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि जब से वीरेंद्र पंवार नगर पंचायत चमियाला के  पद पर है तबसे लेकर आजतक के सभी कार्यों की मजिस्ट्रियल जांच की जाए. उनहोंने कहा की वो इसकेलिए जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजेंगे.

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत की जनता को लूटने नही दिया जाएगा और वो भी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी वीरेन्द्र पंवार के खिलाफ अपनी तहरीर नई टिहरी में देंगे.

वहीं इसी घटनाक्रम में नगर पंचायत चमियाला में सफाई कार्यक्रम को ठप्प किया गया था साथ ही साथ पूर्व विधायक का पुतला दहन भी किया गया था.

बता दें की नगर पंचायत चमियाला के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र पंवार ने नई टिहरी कोतवाली में तहरीर दी है की पूर्व विधायक ने उनके साथ फोन पर गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-घनसाली: पूर्व विधायक भीमलाल पर अधिशासी अधिकारी से अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

57250

You may also like