नैनीताल: बरसात में बढ़ी लोगों की मुश्किलें, बहती नदी को पार करने को मजबूर ग्रामीण

August 14, 2020 | samvaad365

नैनीताल: नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बरसात में बेतालघाट के तहसील में उफनती कोसी नदी को पार कर रोजमर्रा की जरूरतो को पूरा करने के लिए स्थानीय लोगों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। रोपा गाँव के लोग सालों से पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुल की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है, लिहाजा लोगों को अपनी जान हथेली में रखकर नदी की तेज धाराओं को पार करना पड़ रहा है।

ये सफर इतना खौफनाक है कि पल भर में इन लोगों की जिन्दगी मौत में बदल सकती है। तेज नदी की धाराओं में कैसे ग्रामीण एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी को पार कर रहे है। ग्रामीण जानते है कि ये मौत का सफर है लेकिन सालों से पुल की मांग करते करते अब ये इनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

https://youtu.be/VL9Hxz2Oa9M

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: तालाब में डूबने से छात्र की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

संवाद365/अंकित साह

53086

You may also like