कण्व आश्रम में बन रही झील के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

March 27, 2019 | samvaad365

कोटद्वार के कण्व आश्रम के पास की नदी में बन रही झील के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए झील और पार्क के निर्माण पर अंतरीम रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार को 3 सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है। आपको बता दें कि कोटद्वार निवासी किशन सिंह नेगी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा नदी में झील बन रही है जिससे आने वाले समय में लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं बरसात में झील की वजह से बाढ़ का खतरा आस पास के गांव को रहेगा। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने झील के कार्य पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए राज्य सरकार को विस्तृत जवाब पेश करने के आदेश दिए है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी का कर्णप्रयाग में हुआ जोरदार स्वागत

यह खबर भी पढ़ें-हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख में हुआ बदलाव

नैनीताल/समीर साह

36369

You may also like