नैनीताल: इकलौता कमल तालाब हुआ बदहाली का शिकार

April 3, 2019 | samvaad365

नैनीताल जिले का इकलौता कमल तालाब इन दिनो बदहाली का शिकार हो रहा है। कभी पर्यटकों की पहली पसंद रहा कमल तालाब सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते अपना वजूद खोता जा रहा है। स्थानीय  पर्यटन व्यवसायियों  द्वारा कई बार सिंचाई विभाग को अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं जिससे लोगों में काफी रोष है। नैनीतल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह कमल तालाब कभी पर्यटकों की पहली पंसद बना रहता था क्योंकि पूरे जिले मे मात्र यही एक ऐसी जगह थी जहां पर भारी संख्या में कमल के फूल खिला करते थे जिन्हें देखने पर्यटक हर साल बडी तादात में यहां पहुंचते थे लेकिन झील का ठीक रख रखाव न होने के कारण और सरकारी उदासिनता के चलते यह अपना वजूद खोता जा रहा है जिससे यहां के स्थानीय पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है उनका कहना है कि कमल तालब में कमल के फूलों के खत्म होने का मुख्य कारण है सिंचाई विभाग की लापरवाही पिछले साल जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर कमल तालाब की सफाई की थी जिससे यहां पर अच्छी तादात में कमल खिला था लेकिन इस साल सिंचाई विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाये गये जिस कारण इस बार यहां कमल नहीं खिला जिससे यहां आने वाले पर्यटक मायूस होकर जा रहे है जो व्यवसायिओ के लिए भी नुकसानदायक साबित हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी: पौराणिक वारुणी पंचकोसी यात्रा हुई शुरू

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: 5 अप्रैल की तैयारियों को लेकर भूमि पूजन

नैनीताल/समीर साह

36534

You may also like