हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा खेतों में उगा रहे हैं ब्लैक राइस

October 29, 2020 | samvaad365

कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित गोलापार में रहने वाले नरेंद्र मेहरा इन दिनों ब्लैक राइस की खेती कर रहे हैं, ऐसा पहली बार है कि उत्तराखंड में किसानों के द्वारा ब्लैक राइस की खेती की जा रही है। ब्लैक राइस की खेती करने वाले किसान नरेंद्र मेहरा ने बताया की जहां इन दिनों लोगों के द्वारा हाइब्रिड के धानो की खेती की जा रही है। तो ऐसे में उन्होंने ब्लैक राइस की खेती करने के बारे में सोचा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष डेढ़ सौ ग्राम के बीज से एक कुंतल से अधिक धान पैदा किया, जिसके चलते अन्य किसान भी उनसे बीज ले गए और अब वो भी ब्लैक राइस की खेती कर रहे हैं।

नरेंद्र मेहरा ने बताया कि उन्होंने अपनी 2 एकड़ जमीन में  ब्लैक राइस की खेती की है. ब्लैक राइस के कई फायदे हैं साथ ही इसकी मार्केट वैल्यू ₹600 प्रति किलो है, साथ ही उन्होंने कहा की यह ब्लैक बीज चाइना से होते हुए असम, मेघालय, छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तराखंड में आया है. जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है।

(संवाद 365/ अंकित साह )

 

यह भी पढ़ें-आईटीबीपी के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, पर्वतारोहियों को किया सम्मानित

 

55496

You may also like