नरेंद्रनगर: अपर जिलाधिकारी ने ऑल वेदर रोड निर्माण से उपजी समस्याओं को लेकर की बैठक

January 1, 2021 | samvaad365

नरेंद्रनगर: अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी द्वारा तहसील सभागार नरेंद्रनगर में ऑल वेदर रोड निर्माण से उपजी समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली गई और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए.

आल वेदर रोड निर्माण के चलते काश्तकारों की भूमि,पैदल मार्गों,पेयजल पाइप लाइनों,गूलों आदि को हुए नुकसान की मरम्मत और मुआवजे की कार्यवाही विभागीय स्तर पर कितनी निपटा ली गई हैं,कितने प्रकरण क्यों और कैसे लंबित पडे़ हैं,इन्हीं तमाम मसलों को लेकर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक में आल वेदर रोड़ कंस्ट्रक्शन कंम्पनी के अलावा जल निगम,जल संस्थान,लोक निर्माण,सिंचाई और बीआरओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे, विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने समस्त अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तमाम तरह के कार्यों को निपटाने के आवश्यक निर्देश दिए.

डौंर के प्रेम सिंह पुंडीर ने आल वेदर रोड निर्माण से उनका बागीचा ध्वस्त होने की शिकायत की. उनहोंने कहा की मुआवजे के तौर पर 1 लाख 24 हजार की धनराशि बनी थी,जो दो साल बीतने के बाद भी  भुगतान नहीं किए गए.

अपर जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर विभागीय अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक में क्या कुछ खास निर्देश दिए गए,मामले कब तक निस्तारित होंगे इसका जवाब देने में अपर जिला अधिकारी बचते और कतराते दिखे.

(संवाद365/वाचस्पति रयाल)

 

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा समिति के बैनर तले पौड़ी के कर्मचारियों ने साल के पहले दिन मनाया काला दिवस

57147

You may also like