नरेंद्रनगर: ठेके देने में धांधली का आरोप, संगठन ने की नारेबाजी

August 9, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: नरेंद्रनगर में ठेकेदार संगठन ने मुख्यालय फकोट पहुंच कर कार्यालय परिसर में  खंड विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, ठेकेदार संगठन ने आरोप लगाया कि खंड विकास कार्यालय ने 57 लाख की निविदाएं विगत 6 मार्च 2020 को दैनिक हिंदुस्तान और दैनिक जागरण में प्रकाशित की थी, जो उचित था, मगर कोविड-19 के चलते इस विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया गया, इसके बाद 7 जुलाई 2020 को एक अन्य समाचार पत्र में इसी निविदा को प्रकाशित किया गया, मगर क्षेत्र में इस अखबार का प्रचलन न होने से ठेकेदारों को निविदा प्रकाशन की भनक तक नहीं लगी, ठेकेदारों का कहना है, कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि अपने चहेतों को काम आवंटित किया जाए, जिसके कारण क्षेत्र के ठेकेदारों को टेंडर प्रकाशन और टेंडर तिथि की आवंटन का पता ही नहीं चला, ठेकेदार संगठन ने कहा कि बाहरी क्षेत्र के अखबार में निविदायें प्रकाशित विज्ञप्ति की भनक तक नहीं लगी और कार्य अंदर खाने अपने चहेतों को दिया गया, मिलीभगत और साजिश के तहत 57 लाख का काम चहेतों को दिया गया।

ठेकेदार संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत निकाली गई निविदाओं के प्रकाशन में गड़बड़ी साफ दिखाई दे रही है, क्योंकि काम सिर्फ तीन चार व्यक्तियों को ही दिया गया है. यह सब कुछ अंदर खाने किया गया।  ठेकेदार संगठन ने प्रकाशित निविदाओं को निरस्त करने की मांग की है और पुनः लोकल में प्रचलित अखबारों में निविदाएं प्रकाशित करने की मांग की है. ऐसा न करने पर ठेकेदार संगठन ने विकास खंड कार्यालय के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देते हुए संघर्ष समिति का निर्माण किया है.

https://youtu.be/7t4QGGI0PuU

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बबीता रावत को तीलू रौतेली सम्मान, मशरूम उत्पादन से कर रही हैं स्वरोजगार

संवाद365/वाचस्पति रयाल

52911

You may also like