नरेंद्रनगर: मादक पदार्थों के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, पुलिस ने बरामद की डेढ़ लाख की चरस

July 13, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: पुलिस विभाग के निर्देश पर आजकल मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस ने टिहरी जिले में अभियान छेड़ा हुआ है, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ जारी है. इसी अभियान के तहत नरेंद्र नगर पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जाजल  वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक वाहन जो कि नई टिहरी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था उसे रोकने को कहा गया,

https://youtu.be/5HKrxbvY6rg

लेकिन वाहन चालक तेजी से आगे निकल गया शक होने पर पीछा किया गया जिसके बाद इस वाहन से दो अभियुक्तों को 1 किलो 460 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया जिनपर एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर नई टिहरी जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें आरोपी चरस को उत्तरकाशी से खरीदकर हरिद्वार ले जा रहे थे, इसकी कीमत डेढ़ लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: खुले आसमान के नीचे हैं ईशानेश्वर महादेव, केदारनाथ मंदिर से भी पहले हुआ था निर्माण

संवाद365/वाचस्पति रयाल

51864

You may also like