नरेंद्रनगर: मूसलाधार बारिश में भरभरा कर ढह गया पुश्ता, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने किया दौरा

August 14, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: नरेंद्र नगर विधानसभा की ग्राम पंचायत भैंसअर्क में विगत रात को हुई भारी बारिश से तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है।  ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुआधार में आलवेदर रोड निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित भारी भरकम ऊंचाई वाला पुश्ता मूसलाधार बारिश में भरभरा कर ढह गया। एक एस्टीमेट के मुताबिक गधेरे में पुल निर्माण किया जाना था, मगर पीएमजीएसवाई ने पुल निर्माण को ठंडे बस्ते में डालकर आनन-फानन में रोड का निर्माण बिना पुल के ही आगे बढ़ा दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि गधेरे का सारा मलबा और पानी ढालदार सड़क पर बड़ी तेजी से आगे बढा, जहां भैंसअर्क गांव के  बीच से गुजर रही सड़क दो जगहों पर जमींदोज हो गई और भारी मलबे से ग्रामीणों के खेत खलियान सहित खड़ी फसलें मलबे की भेंट चढ़ गई।

कई जगह पैदल रास्ते टूट गए, पेयजल पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने दूरभाष पर संपर्क कर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को मौके पर तलब किया पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत का कहना है कि ग्रामीणों के मुताबिक कई दिनों से लिंक रोड पर मलबे के ढेर पड़े हैं लेकिन उसे हटाया नहीं गया। न तो पुल का निर्माण किया गया जिसका खामियाजा काश्तकारों को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक ने अधिशासी अभियंता की भी जमकर क्लास लगाई। साथ ही ग्रामीणों ने भी भारी गुस्सा दिखाया। वहीं पूर्व विधायक ने समस्याओं के निवारण न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें बरबाद हुई फसलों, खेतों का उचित मुआवजा दिया जाये, क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों, पेयजल पाईप लाइनों की मरम्मत कराई जाय तथा दो जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क का निर्माण कराया जाए।

https://youtu.be/VL9Hxz2Oa9M

यह खबर  भी पढ़ें-बागेश्वर: जिला प्रशासन ने जगाई सुनील की उम्मीदें, अराजक तत्वों ने तोड़ दी थी रेहड़ी

संवाद365/वाचस्पति रयाल

53096

You may also like