नरेंद्रनगर- बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से राशन उपभोक्ता परेशान,राशन के पड़े लाले

May 21, 2022 | samvaad365

नरेंद्रनगर स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में विगत 15 दिनों से बायोमेट्रिक मशीन खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रही है, जबकि दुकान पर 650 से 700 राशन कार्ड धारक हैं, और एक कार्ड पर 1 माह के लिए सिर्फ 5 किलो गेहूं और ढाई किलो चावल ही देय हैं, मशीन खराब होने के कारण इस साढ़ सात किलो राशन के लिए लोग अपने कई दिन खराब कर चुके हैं.

रिटेलर देवेंद्र नेगी ने इस इस संबंध में विभाग को लिखित अवगत भी कराया, विभाग से मशीन जांचकर्ता आया, उन्होंने मशीन को खराब बताया है, मगर अभी तक ना तो मशीन ठीक की गई और ना ही खराब मशीन की जगह दूसरी नई मशीन दी गई है. उपभोक्ता का कहना है कि वे ,दुकान के चक्कर काटते- काटते थक चुके हैं, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. बहरहाल मशीन ठीक कब तक हो पाती है,इसी पर टिकी हैं राशन उपभोक्ताओं की निगाहें.

(संवाद 365, वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-    सरकार ने बताया अब तक लगभग 8 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चार धाम यात्रा, कहा तत्पर्ता से किया जा रहा काम

76183

You may also like