नरेंद्रनगर- तहसील दिवस का हुआ आयोजन, नहीं पहुंचे फरियादी

December 2, 2020 | samvaad365

नरेंद्र नगर तहसील सभागार में लॉक डाउन लगने के बाद से पहला तहसील दिवस आयोजित किया गया.

इस तहसील दिवस की खासियत यह रही कि आज से पहले नरेन्द्रनगर तहसील में जितने भी तहसील दिवस आयोजित हुए हैं उनमें अधिकारियों की सबसे ज्यादा उपस्थिति इस तहसिल दिवस में रही.

जिसका फायदा उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने लिया उनहोंने तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों की विस्तृत जानकारी ली साथ ही उपजिलाधिकारी ने पुरानी लंम्बित समस्याओं को हल करने, मतदाता सूची का पुनर निरीक्षण करने और क्यूआरटी के अंतर्गत बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

वहीं दूसरी ओर चौंकाने वाली बात ये भी रही कि इस तहसील दिवस में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा, महामारी के दौर में एक भी फरियादी के अपनी समस्या लेकर ना पहुंचने के जो भी मायने निकाले गए हों पर फरियादियों के नदारद रहने से अधिकारियों ने जरूर राहत महसूस की.

(संवाद 365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-थत्यूड़: एड्स से बचाव के लिए रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया गोष्ठी का आयोजन

56313

You may also like