नेशनल बॉक्सर हेमा दानू की मौत ,उभरती खिलाड़ी की मौत से हर कोई गम में,पुलिस से की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

September 14, 2021 | samvaad365

पहाड़ से एक दुखद खबर सामने आई है । दरसल बागेश्वर कफलानी नाचनी कपकोट निवासी 20 साल की नेशनल बॉक्सर जो वर्तमान में हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज की एमए की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । मौत के कारणों का पता नहीं लग पा रहा है । लेकिन परिजनों की जानकारी के अनुसार वह हाल ही में खटीमा में मैच के हारने से तनाव में चल रही थी। उसका कहना था कि गलत अंपायरिंग के चलते वह मैच हारी है। परिजनों का आरोप है कि हेमा ने तनाव के चलते आत्महत्या की है।पुलिस ने हेमा दानू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। महज 20 वर्ष की हेमलता दानू की आकस्मिक मृत्यु से पूरे कपकोट में शोक की लहर छा गई है। लोगों ने हेमलता की मृत्यु के लिए जिम्मेदार लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

हेमा दानू हल्द्वानी में छड़ायल स्थित ननिहाल में रहती थी। हेमा ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया था। उनके निधन से कपकोट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। एमबीपीजी कॉलेज में भी शोकसभा कर हेमलता को श्रद्धांजलि दी गई। सेवानिवृत्त फौजी कृपाल सिंह दानू की सबसे बड़ी संतान हेमा की प्रारंभिक पढ़ाई कपकोट हाईस्कूल से हुई। हेमा ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई विवेकानंद इंटर कॉलेज हिचौड़ी (कपकोट) से हासिल की। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए हल्द्वानी चली गईं। हेमा के छोटे दो भाई और एक बहन है। उनके निधन से समस्त क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हेमलता की मौत के बाद कपकोट के निवासी मैच के परिणाम की जांच को लेकर मांग कर रहे हैं और पुलिस से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंबड़ा हादसा : कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में मैक्स वाहन आया , 8 लोग घायल , दो की हालत नाजुक

66251

You may also like