औली में रद्द हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, लोग कर रहे हैं अनूठा विरोध

February 7, 2019 | samvaad365

विंटर डेस्टिनेशन औली की मेजबानी में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेल के रद्द होने की खबर से औली में स्कींग प्रेमियों के अलावा एडवेंचर एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन ने विरोध जताया है। अनोखे तरीके से विरोध करते हुए इन सभी ने संबंधित एजेंसी के विरोध में ईको फ्रेंडली कब्र एवं मम्मी बनाते हुए अपनी नाराजगी दर्ज की है।

औली में हुए इस विरोध प्रदर्शन में एडवेंचर एसोसिएशन औली होटल एसोसिएशन औली के साथ स्कींग एसोसिएशन औली एवं पर्यटन से जुड़े कारोबारियों ने प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग सहित उत्तराखंड स्कींग फेडरेशन के खिलाफ नारेबाजी की। होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह ने कहा की पर्याप्त बर्फबारी के बाद भी जिस तरह से औली में विंटर गेम्स कैंसिल कराए जा रहे हैं वह औली पर्यटन विभाग एवं प्रदेश सरकार की नाकामयाबी का सबूत है वहीं  एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि औली में विंटर गेम्स का ना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है विंटर गेम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर्यटन विभाग के साथ प्रदेश सरकार का तालमेल सही नहीं होने के कारण भारतीय ओलंपिक संघ अभी तक औली में राष्ट्रीय स्तर की स्कींग प्रतियोगिता के आयोजन हेतू हामी नहीं भर पा रहा है वहीं अंतरराष्ट्रीय स्कीयर विवेक पवार का कहना है कि प्रदेश की स्कींग संघ भारतीय ओलंपिक संघ के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी मान्यता को लेकर अब तक पेंच फंसा हुआ है जिसका खामियाजा हिम क्रीडा स्थली औली को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यदि इस बार औली में कोई एक अंतरराष्ट्रीय स्कींग प्रतियोगिता नहीं हुई तो इंटरनेशनल स्की फेडरेशन औली की खूबसूरत नंदा देवी स्लॉप् की मान्यता रद्द भी कर सकता है इसीलिए हर हाल में विंटर गेम्स ओली में कराने के लिए ही स्कींग और पर्यटन से जुड़े तमाम स्थानीय लोग और कारोबारी इन सभी एजेंसियों का विरोध कर रहे हैं जिनका औली मे विंटर गेम्स कराने का काम होता है जिस तरह से औली में विंटर गेम्स कैंसिल होने की खबर से इस तरह का विरोध शुरू हुआ है उससे एक बात साफ जाहिर होती है कि औली की मेजबानी के लिए लोगों में कितना जोश और जुनून है अब सरकार को सोचना होगा की किसी तरह औली में एस बार नेशनल विंटर गेम्स करवा सके।

यह खबर भी पढ़ें-बैडमिंटन में दिख रही उत्तराखंड की छाप, दून के अंश नेगी अंडर 13 रैंकिंग में पहले नंबर पर

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस विभाग हुआ सतर्क

चमोली/पुष्कर नेगी

32012

You may also like