नेहरू युवा केंद्र कर रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी

June 15, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर नेहरूयुवा केन्द्र टिहरी के द्वारा तैयारियां की जा रही है. जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्युड़ मे 21 जून को होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक स्वास्थ शान्ति तथा सामजंस्य के लिए प्रत्येक गांव मे ब्लॉक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के तहत मनाया जाना है.

योग प्रचारिका व शिक्षिका सविता गौड ने 21 जून होने वाले योग दिवस पर विभिन्न योग आसन का पूर्वाभ्यास भी करवाया. इस अवसर पर विकास खण्ड जौनपुर के ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार ने कहा की योग जीवन मे आवश्यक है. 21 जून को सभी अपने अपने गांव मे योग दिवस को मनाए. उत्तराखण्ड योग की भूमी है.  नेहरूयुवा केन्द्र के द्वारा गांव गांव मे युवाओं को जागरूक कर 21 जून को योग दिवस मनाने की योजना है. साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने कहा की पलायन पहाड़ी जिलों की आज सबसे बड़ी समस्या बन चुका है. लेकिन उन क्षेत्रों में भी योग के सहारे अवसर खोजे जा सकते हैं.

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कुंवर सिहं पंवार, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, भाजपा के महामन्त्री हीरा मणी गौड, बाल वैज्ञानिक अरूण गौड, योग प्रचारिका सविता गौड, सैन्नी, मुकेश रावत, सरदार रावत, गंगा दास, नेहरू युवा केन्द्र से स्वयं सेवक बबीता रावत, विनोद रावत, शुभम रमोला, नवीन रमोला, अनीश अकबीर आदि लोग मौजूद थे.

(धनोल्टी/ सुनील सजवाण)

यह खबर भी पढ़े- कैंची धाम का मेला… जहां जुटे हैं हजारों भक्त

यह खबर भी पढ़े-भारत-पाकिस्तान मैच से पहले… ‘पीछे देखो पीछे’ … क्या हैं आंकड़े 

38447

You may also like