नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय हॉस्टल में रहेंगे गरीब,अनाथ और कूड़ा बीनने वाले बच्चे- धन सिंह रावत

September 6, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड सरकार और शिक्षा विभाग की एक अनोखी पहल होने जा रही हैं, राज्य में गरीब,अनाथ और कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के प्रत्येक जिले में आवासीय हॉस्टल बनाए जाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान दी, उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय हॉस्टल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की देख और खाने पीने की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा, इस तरह नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : डेंगू के मद्देनजर स्कूलों को फुल ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश

80938

You may also like