रुद्रप्रयाग के नये बस अड्डे पुनाड़ गदेरा में बनी है करोंड़ो की पार्किंग, लोगों को है उद्घाटन का इंतजार

January 1, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग जनपद के नये बस अड्डे में पुनाड़ गदेरा पर 6 करोड़ से अधिक लागत से बनी पार्किंग का ढाई महीने बाद भी उद्घाटन नहीं हो पाया है। जबकि नगर क्षेत्र में आए दिन जाम लगने से राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय में अक्सर लगने वाले जाम के झाम से निजात पाने के लिए प्रसाद योजना के तहत नया बस अड्डा परिसर के समीप पुनाड़ गदेरा पर 6 करोड़ 49 लाख की लागत से सितंबर माह में पार्किंग निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 68 मीटर लंबी इस पार्किंग में 80 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के खड़े होने की जगह है। लेकिन दो माह बाद भी पार्किंग का विधिवत शुभारंभ नहीं हो पाया है।

जबकि मुख्य बाजार सहित नया बस अड्डा क्षेत्र में आए दिन जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की पार्किंग को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है, जो समझ से परे है। जबकि प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी नगर में लगने वाले जाम से परिचित हैं। उन्होंने यथाशीघ्र पार्किंग शुरू करने की मांग की है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी जनपद के शहीद नगेंद्र दत्त सकलानी कॉलेज में किया गया कैलेंडर का विमोचन

यह खबर भी पढ़ें-आज भी सड़क की आस लगाए बैठा है चमोली का ये सैनिक बाहुल्य गांव

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

28992

You may also like