टिहरी- चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धूल फांक रही नई एक्स-रे मशीन

September 15, 2021 | samvaad365

टिहरी के चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टिहरी विधायक द्वारा विधायक निधि से एक्स रे मशीन उपलब्ध कराई लेकिन उक्त विभाग की हठधर्मिता के चलते कई माह बीतने के बाद भी एक्स-रे मशीन चालू नहीं हो पाई उस मशीन के आसपास लगे हैं गंदगी के ढेर। एक तरफ प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रुपए बहा रही है.

यहां तक की उक्त एक्स-रे का रूम का दरवाजा खोलने के लिए भी दो आदमियों जोर से धक्का मारते हैं तब जाकर उक्त दरवाजा खुलता है.

यहां तक की एक्स रे मशीन का उपयोग ना होने से मरीज हो रहे परेशान मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए बाहर भटकना पड़ता है। इस संबंध में हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत करी तो उन्होंने कहा कि वहां पर टेक्नीशियन नहीं है उसके लिए मेरे द्वारा पत्र लिखा गया है जितने भी रिक्त पद डेढ़ माह में भर दिए जाएंगे तब हमारे टेक्नीशियन आ जाएगा तो एक्स-रे मशीन चालू हो जाएगी गंदगी के बारे में पूछने पर कहा कि मैंने संबंधित को साफ सफाई के निर्देश दे दिए गए हैं.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-   टिहरी- कोटी कॉलोनी में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं एवं एसडीआरएफ के लिए भूमि/ चयन को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों की ली बैठक

66288

You may also like