पुलिस ने जिले में भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान शुरू किया

March 10, 2023 | samvaad365

अल्मोड़ा –  पुलिस ने जिले में भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान शुरू किया। एसएसपी रचिता जुयाल ने कहा कि बच्चों से बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को भिक्षा देने के बजाय उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि उनका भविष्य संवर सके।

बृहस्पतिवार को पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने नगर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जागरूक किया। कांस्टेबल सुरेश गिरी, भूपाल सिंह और महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी ने लोगों से अपील की कि यदि छोटे बच्चे भिक्षा मांगते या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इस दौरान टीम ने बाल श्रम कानून की जानकारी दी।

86171

You may also like