3 महीने से ज्यादा वक्त से लापता कांस्टेबल का अब तक नहीं लगा कोई सुराग, गुस्से में परिजन

November 21, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में एसपी कार्यालय में तैनात लापता कांस्टेबल ललित कुमार का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. जिससे आक्रोशित कांस्टेबल के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर धरने में बैठ गए. हालांकि कुछ घंटे बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. परिजनों ने एडीएम से ललित को ढूंढने के लिए CID जांच कारवाए जाने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने जवान का जल्द पता नहीं चलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

बता दें की पुलिस मुख्यालय बागेश्वर में 8 साल से तैनात लोहाथल निवासी कांस्टेबल ललित कुमार इस साल की 22 अगस्त से लापता हैं. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज करई लेकिन आज तक कांस्टेबल का पता नहीं लग पाया है. परिजनों ने कहा की पूर्व में भी ग्रामीण डीएम को ज्ञापन देकर लापता बेटे का सुराग लगवाने की मांग कर चुके हैं. इसके बावजूद अब कर कोई सुरानग नहीं मिला है. परिजनों ने 15 दिन के अंदर ललित का पता लगाने की मांग की है उनहगोनं कहा की तय समय के अंदर पता नहीं लगने पर वो जिला मुख्यालय में धरना देकर आंदोलन शुरू करेंगे.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-साढ़े तीन साल में 250 से ज्यादा पुलों का निर्माण करके बनाया रिकॉर्ड: CM त्रिवेंद्र

56084

You may also like