देहरादून निरंजनपुर मंडी में अब मिलेगा केवल कोरोना की दोनों डोज लगा चुके व्यापारियों को प्रवेश

November 29, 2021 | samvaad365

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब देहरादून की निरंजनपुर मंडी में सिर्फ उन्हीं आढ़तियों, व्यापारियों, मजदूरों व पल्लेदारों के साथ-साथ खरीदारी करने वालों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना के टीके के दोनों डोज लगे होने के साथ ही चेहरे पर मास्क लगाया हो। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंडी समिति प्रशासन की ओर से यह एहतियाती कदम उठाया है। मंडी समिति के गेट पर ही आढ़तियों और व्यापारियों के कोरोना के दोनों टीके के कागजात और मास्क चैक किया जाएगा साथ ही जिन लोगों को पास दोनों ही चीजें नहीं होंगी उन्हें  मंडी परिसर के भीतर दाखिल होने दिया जाएगा ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में वायरल की चपेट में 35 बच्चे, एक सप्ताह से हैं बीमार

 

69561

You may also like