अब पहाड़ी जिलों में भी टिड्डियों का आतंक, बागेश्वर पहुंचा टिड्डियों का दल

July 22, 2020 | samvaad365

उत्तर भारत के कई राज्यों में टिड्डियों के आतंक के बाद अब पहाड़ों में भी टिड्डियों की एंट्री हो चुकी है। बागेश्वर जिले में टिड्डियों का एक दल पिथौड़ागढ़-चम्पावत जिले की काली एवं सरयू नदियों के बेसिन से होते हुए पिथौरागढ़ के शेराघाट इलाक़े से होते हुए जिले की काफलीगैर तहसील के ग्रामीण इलाकों सहित कृषि विज्ञान केंद्र के फार्म तक पहुंच गया है। जिससे वहाँ मौजूद कर्मचारियों ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कर्मचारियों द्वारा रासायनिक छिडकाव किया गया।  लगातार कृषि विभाग के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

यह भी पढ़ें-आशा कार्यकत्रियों की मांग निश्चित किया जाए मानदेय

 

52182

You may also like