नर्सिंग कर्मचारियों का धरना जारी, प्रशासन को दी ये चेतावनी

August 7, 2022 | samvaad365

देहरादून। नर्सिंग भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर संविदा एवं बेरोजगार महासंघ का धरना रविवार को भी जारी है। उन्होंने कहा कि वह तब तक नहीं उठेंगे, जब तक शासनादेश नहीं हो जाएगा। उधर, एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत और विधायक विनोद चमोली से मिला। दोनों ने उन्हें जल्द उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अध्यक्ष हरी कृष्ण ने कहा कि शासनादेश न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान गोविंद सिंह रावत, प्रवीण रावत, अजीत गैरोला, पुष्कर, अलका, नीतू, मोनिका, विकास, अजीत देवेंद्र, शैलेश, राही, संजू, भगवत, हिमांशु, अमिता धीमान, अरविंद, प्रीतम, विनोद, पूजा, रवि रावत, जगदीप, रेनू, आरती, मनवीर आदि मौजूद रहे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : सावधान : बाजार में बिक रहा मिलावटी पनीर और मावा, कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा होगा दर्ज

79721

You may also like