अधिकारी सरेआम उड़ा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के नियमों की धज्जिया, पढ़ें पूरी खबर

January 1, 2019 | samvaad365

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के कुछ अधिकारी अपने पद की हनक में सुप्रीम कोर्ट के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार जहां वाहनों में हूटर व बंपर लगाने की सख्त मनाई है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन व पुलिस को इन नियमों के पालन कराने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन जिन अधिकारियों के सिर पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है। वो खुद अपने वाहनों पर हूटर व बंपर खुलेआम लगाकर घूम रहे है। उधम सिंह नगर जिले के एडीएम  उत्तम सिंह चौहान व खटीमा एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के वाहनों पर हूटर व डंपर लगे होने के विषय पर जब  मीडिया ने एडीएम से पूछा तो एडीएम उधम सिंह नगर जहां बगल झांकते नजर आए।

वहीं एडीएम ने सरकारी वाहनों से हूटर व बंपर हटाने की बात कही। फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि जब अधिकारी ही अपने पद की हनक में माननीय सुप्रीम कोर्ट के नियमों को खुलेआम तोड़ेंगे तो कोर्ट के नियमों का आम जनता से पालन आखिर कौन कराएगा।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियानों के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार

यह खबर भी पढ़ें-अब भी लापरवाही कर रही है ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य करने वाली संस्था

उधमसिंह नगर/दीपक चंद्रा

29021

You may also like