एक तरफ गर्मी से राहत… तो दूसरी तरफ पहाड़ी भालू और मोनाल का दीदार… ये है बद्रीनाथ यात्रा

May 14, 2019 | samvaad365

बद्रीनाथ यात्रा इस वर्ष देशी विदेशी यात्रियों को सुकून का एहसास करा रही है. जी हां न सिर्फ यहां पर गर्मी से निजात मिल रही है बल्कि बद्रीनाथ मार्ग पर इन दिनों सड़क के दूसरी तरफ पहाड़ी काला भालू दिखाई दे रहा है. यह भालू अकेले ही पहाड़ी पर घूम रहा है जो कि यात्रियों के रोमांच बना हुआ है. ये भालू कभी इधर कभी उधर दौड़ता रहता है कभी खड़े होकर चलने लगता है इस पहाड़ी पर भालू ज्यादातर दोपहर के बाद हर समय दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही राज्य पक्षी मोनाल भी यहां इन दिनों यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित हो रहा हैं. यह इसलिए हो रहे हैं क्योंकि यह प्रजाति आसानी से दिखाई नहीं देती है लेकिन बद्रीनाथ मार्ग पर इन दिनों आसानी से ब्लैक बियर और मोनाल जैसे पक्षी दिखाई दे रहे हैं वहीं. सड़क के इस तरफ ग्लेशियल पर रुक कर यात्री घंटो ग्लेशियर के बर्फ से खेल रहे हैं वही बद्रीनाथ के मौसम में यात्रियों की बढ़ती गर्मी से राहत मिल रही है.

तस्वीरों में आप जिस पहाड़ी भालू को देख रहे हैं उसे ब्लैक बियर कहा जाता है. यह पहाड़ों में हर मौसम में अनुकूल रहता है इसका दिमाग इंसान जैसा ही होता है. और पहाड़ों में अधिकतर लोगों पर हमला भी करता है. इसका खाने का तरीका भी इंसान के जैसा ही है यह बड़ी तेजी से पेड़ों पर चढ़ता है और दो पैरों पर भी चल सकता है हालांकि भालू सामने हो तो बहुत बड़ा खतरा भी साबित होता है.लेकिन इस समय बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की दूसरी तरफ यह भालू पर्यटकों का और यात्रियों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

चमोली/ पुष्कर नेगी

(खबरों के बेहतर अनुभव के लिए प्ले स्टोर से संवाद 365 की एप को भी डाउनलोड करें)

यह खबर भी पढ़ें- ..एक बार फिर से आमने सामने हरदा और इंदिरा…

37554

You may also like